जयपुर।
राजस्थान से चुने हुये वर्तमान दस राज्यसभा सदस्यो मे पूर्व प्रधानमंत्री सरदार डा. मनमोहन सिंह को छोड़कर बाकी सभी नो सदस्य भाजपा से तालूक रखते है। लेकिन 9-अप्रैल 2020 को नारायण लाल पचारीया, रामनारायण डुडी व विजय गोयल नामक जिन तीन सदस्यों का कार्यकाल पुरा हो रहा है। उन तीनो का तालूक भाजपा से होने के चलते वर्तमान विधानसभा सदस्यों की गणना अनुसार इनकी जगह दो सदस्य कांग्रेस व एक भाजपा से चुना जाना तय होने के चलते कांग्रेस मे उम्मीदवारी को लेकर इच्छुक नेताओं के भागदौड़ शुरु करने से अनेक नाम चर्चा मे आने लगे है। ज्यो ज्यो पर्चा भरने की आखिरी तारीख 13-मार्च नजदीक आती जा रही है, त्यो त्यो नेताओं की दिल्ली भागदौड़ व मुख्यमंत्री से मिलने का सीलसीला जौर पकड़ने लगा है।
हालांकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तारीख व जगह अभी तक तय नही हुई है। लेकिन मार्च के आखिर या फिर अप्रैल मे होने वाले अधिवेशन का भी राजस्थान मे होना लगभग तय माना जा रहा है। जिसमे राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने की पुरी सम्भावना जताई जा रही है। दूसरी तरफ इसी के मध्य 26-मार्च को होने वाले राजस्थान मे राज्यसभा चुनाव मे कांग्रेस की तरफ से दो उम्मीदवारों मे से एक नाम प्रियंका गांधी के होने की चर्चा के अलावा एक नाम किसी स्थानीय जाट नेताओ मे से होने की सम्भावना राजनीतिक समीक्षक जता रहे है।
राजस्थान मे भाजपा व कांग्रेस जैसी दो दलीय व्यवस्था वर्तमान समय मे होने के कारण अल्पसंख्यक मतो को गारंटेड मत माने जाने के चलते कांग्रेस से किसी अल्पसंख्यक उम्मीदवार के नाम की चर्चा तक नही है। लेकिन राजनीति के पारे को ऊपर नीचे करने की ताकत रखने वाली जाट बिरादरी से एक उम्मीदवार लगभग तय माना जा रहा है। भाजपा के मार्च-अप्रैल मे राजस्थान से दो राज्यसभा सदस्य कम हो जायेंगे वहीँ 2022 मे भाजपा के ओम माथुर, रामकुमार वर्मा, अलफोनस व हर्षवर्धन सिंह राज्ससभा से रिटायर होगे तब कांग्रेस के तीन व भाजपा का एक सदस्य चुने जाने की सम्भावना बनती है।क्योंकि कांग्रेस जोड़तोड़ करके तब 121 सदस्यों का समर्थन का इंतजाम कर सकती है।
मार्च-अप्रैल मे होने वाले राज्यसभा चुनाव मे अगर कांग्रेस से एक नाम प्रियंका गांधी का तय होता है तो दूसरा नाम किसी स्थानीय जाट नेता का होगा। जिसमे रामेश्वर डूडी, ज्योति मिर्धा, डा.चंद्रभान व सुभाष महरिया मे से किसी एक नाम के तय होने की राजनीतिक हलकों मे अधिक सम्भावना जताई जा रही है।
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान के 26-मार्च को राज्यसभा के तीन सदस्यों के लिये होने वाले चुनाव की उम्मीदवारी का पर्चा भरने के अंतिम दिन मे मात्र एक पखवाड़ा शेष होने से चलते उम्मीदवार बनने को लेकर कांग्रेस नेताओं मे जोर आजमाईश काफी तेज हो गई है। देखते है कि उम्मीदवारी का सेहरा किन किन के सर बंधता है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ