जयपुर, :: राजस्थान के भरतपुर जिले में 14 वर्षीय लड़की ने बलात्कार के बाद रविवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि किशोरी शनिवार को हालेना थानांतर्गत एक इलाके में मवेशियों का चारा लेने खेत में गई थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने कहा कि किशोरी ने जब शोर मचाया तो, खेत में काम कर रहा उसका भाई उसे बचाने आया। हालांकि आरोपी वहां से भाग चुका था।
भरतपुर के एएसपी सुरेश कुमार खिंची ने कहा, 'किशोरी के परिजनों ने रविवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। लेकिन पीड़िता जब घर में अकेली थी, तो उनसे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।'
एसीपी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराके उसे परिवार को सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीमें बनाईं गई हैं।
टिप्पणियाँ