जयपुर।
राजस्थान भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो के आला अधिकारियों की मजबूत पकड़ व जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके अच्छे सामंजस्य की ताकत पर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों मे रोजाना रिश्वतखोर पकड़े जा रहे है। पिछले हफ्ते सीकर मे सीजीएसटी के अधिकारी अक्षय शर्मा व पलसाना मे तैनात रेलवे सेक्सन इंजीनियर बाबूलाल ओसवाल को रिश्वत लेते विभाग ने धर दबोचा।
इसी तरह टोंक जिले के मालपुरा थाने के कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह को 4500 रुपये की घुस लेते रात तीन बजे गिरिफ्तार किया जो बजरी कर वाहन पार करवाने की एवज में रिश्वत ले रहा था। रात के अंधेरे में 3 बजे टोंक एसीबी ने ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया। टोंक में बजरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां टोडारायसिंह, मालपुरा, सदर थाना टोंक, बरौनी, पीपलू में सर्वाधिक बजरी खनन को लेकर उड रही है। टोंक की बजरी महानगरों मे पंहुचती है। बजरी खनन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई हुई है। एसीबी टीम कॉन्स्टेबल को मालपुरा से टोंक के लिये लेकर हुई रवाना। सीआई व डिप्टी के नाम पर बजरी माफियाओं से उगाही करने वाले कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह को ट्रेप करते समय मोके पर मोजूद अन्य कांस्टेबल रामभजन मोका पाकर भाग गया।
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान ऐसीबी मे अब तक आईजी व हाल ही मे पद्दोन्नति पाकर एडिसनल डीजी बने एम एन दिनेश के पदस्थापना से छोटी बडी मछली के रुप मे रिश्वतखोरो को पकड़ने का सीलसीला लगातार गति पकड़े हुये है।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ