पुडुचेरी में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

पुडुचेरी, ::  पुडुचेरी के पास एक अज्ञात गिरोह ने देशी बम फेंकने के बाद धारधार हथियारों से हमला कर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


पुडुचेरी के कल्याण मंत्री एम कंडासामी के समर्थक वी संबाशिवम (35) एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए कुछ लोगों को आमंत्रित करने के लिए अपनी कार में जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने बम फेंके।


पुलिस ने बताया कि संबाशिवम इसमें घायल हो गए और जब वह अपनी कार से बाहर निकले तो उक्त गिरोह ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या कर दी।


यह घटना करीममबक्कम गांव में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के पास हुई। वारदात के बाद बदमाश तीन मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए।


ग्रामीण बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। इससे यातायात करीब 45 मिनट तक बाधित हुआ।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों को पकड़ने के लिए कदम उठाये जाएंगे। इसके बाद धरना समाप्त हो गया।


घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक जेड. कोतंडरमण के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। 


टिप्पणियाँ