प्रवीण सूद बने कर्नाटक पुलिस बल के प्रमुख

बेंगलुरू, :: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को राज्य का पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक नियुक्त किया।


नीलमणि एन. राजू की सेवानिवृत्ति के बाद उनको इस पद पर नियुक्त किया गया है।


एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि आपराधिक जांच विभाग, विशेष इकाई और आर्थिक अपराध, बेंगलुरू के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (पुलिस बल प्रमुख) नियुक्त किया गया है।


सरकारी सूत्रों के मुताबिक सूद का डीजी एवं आईजीपी के तौर पर कार्यकाल करीब चार वर्षों का होगा। हाल के समय में इस पद पर किसी आईपीएस अधिकारी का यह सबसे लंबा कार्यकाल होगा।


टिप्पणियाँ