फूलों पर वैश्विक शो 24 फरवरी से जयपुर में
जयपुर, :: फूलों, पौधों व पौध सामग्री पर आधारित एक शो 24 फरवरी से यहां शुरू होगा।
आयोजक वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ फ्लोरल आर्टिस्ट डब्ल्यूएएफए के एक बयान के अनुसार 13वां वर्ल्ड फ्लोरल शो 24 फरवरी से एक मार्च तक यहां डिग्गी पैलेस में होगा।
यह शो पहली बार भारत में आयोजित हो रहा है और इसमें 28 देशों के 500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ