पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में पांच की मौत

मुजफ्फरनगर, :: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया और स्थिति अब नियंत्रण में है।


पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब फैक्टरी में पटाखे बनाए जा रहे थे।


उन्होंने बताया कि विस्फोट में फैक्टरी मालिक इंतजार और चार कर्मचारी रॉकी, सरस्वती, नरेशू और निर्मला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था फैक्टरी की छत उड़ गई।


यह फैक्टरी शामली-दिल्ली राजमार्ग पर कंधला में बनी थी।


उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिक के पास लाइसेंस था और उसके पास 2022 तक पटाखे बनाने का अधिकार था। 


टिप्पणियाँ