पलामू में हथियारों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मेदिनीनगर (झारखंड) , :: पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को कऊवल पंचायत भवन के पास ग्रामीणों और बदमाशों के बीच संघर्ष की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए गए ।


छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भू कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्तौल और एक गोली के अलावा दो मोबाइल तथा एक बाइक भी बरामद की गयी ।


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शब्बीर आलम (25) और तबरेज आलम (22) के रूप में की गयी है ।


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश उस वक्त पुलिस की गिरफ्त में आए जब ग्रामीणों के साथ उनकी झड़प हो रही थी। इस घटना की सूचना पुलिस को मिल गई और दोनों बदमाशों को भागने की कोशिश करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया।


टिप्पणियाँ