पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट, छह लोग घायल
मुंबई, ::। वाहन पार्किंग करने को लेकर हुए विवाद में यहां के चैंबूर में दो सोसाइटी के लोग आपस में भिड. गए जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वाशी नाका के मुकुंद नगर में शुक्रवार देर रात दो हाउसिंग सोसाइटी के लोग वाहन खड़ा करने के स्थान को लेकर आपस में भिड़ गए।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पत्थर फेंके, जिससे छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और संपत्ति को भी नुकसान हुआ।
अधिकारी ने बताया कि तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
टिप्पणियाँ