सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ओडिशा के तलचर उर्वरक इकाई में सितंबर, 2023 से प्रचालन आरम्भ होने की संभावना : डी वी गौडा

रसायनिक और उर्वरक मंत्री  डी वी सदानंद गौड़ा ने एक लिखित जवाब में राज्यसभा को सूचित किया कि तलचर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल), ओडिशा में सितंबर 2023 तक प्रचालन शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) की बंद तलचर यूनिट के पुनरुद्धार के लिए समय-समय पर अनुमोदित विभिन्न कैबिनेट नोटों के माध्यम से इस यूरिया इकाई को फिर से शुरू करने की दिशा में काम करती रही है।


मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि मैसर्स पीडीआईएल की नियुक्ति टीएफएल द्वारा टीएफएल परियोजना की पूर्व-परियोजना गतिविधियों हेतु परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में की गई है। अगस्त 2017 में पेट कोक की आपूर्ति के लिए आईओसीएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। परियोजना की पर्यावरण मंजूरी फरवरी, 2018 में प्राप्त हुई थी। सीसीईए ने सितंबर 2018 में आरसीएफ इक्विटी योगदान के लिए स्वीकृति प्रदान की। कैप्टिव कोयला खदान के लिए खान आवंटन समझौते पर दिसंबर 2018 में हस्ताक्षर किए गए। प्रवर्तकों द्वारा अनुमोदन प्राप्त करने के बाद 29 अगस्त, 2019 को टीएफएल बोर्ड द्वारा परियोजना की निवेश स्वीकृति दी गई। कोयला गैसीकरण और अमोनिया/यूरिया संयंत्र के लिए एलएसटीके अनुबंध क्रमशः 11 और 19 सितंबर 2019 को प्रदान किया गया है। टीएफएल परियोजना के लिए ओडिशा सरकार के उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसीए) द्वारा 31 अगस्त, 2019 को अनुमोदन प्रदान किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...