मुख्यमंत्री गहलोत से प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर राजस्थान एनपीआर लागू नही करने की मांग की।


जयपुर।


             सीएए, एनआरसी व एनपीआर विरोधी जनांदोलन (संविधान-लोकतंत्र बचाओ अभियान) का प्रतिनधिमण्डल एनपीआर को राजस्थान में लागू नही करने की मांग को लेकर संयोजक सवाई सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला।


         मीडिया प्रभारी बसन्त हरियाणा ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनधिमण्डल ने राजस्थान में सीएए को लागू नही करने सम्बंधी प्रस्ताव विधानसभा में पास करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये प्रतिनधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से कहा कि एनपीआर को एनआरसी को लागू करने का पहला कदम बताते हुये उसे राजस्थान मे लागू नही करने की मांग की। साथ ही एनपीआर में जो जानकारी मांगी गई है वह इस तरह की है जिन्हें आम नागरिको में से बहुत कम लोग उन जानकारियों को दे पाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधमंडल को कहा कि वह इन तमाम शंकाओ के प्रति सिध्दान्ततः सहमत है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनधिमण्डल को यह भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार ऐसी कोई कार्यवाही नही करेगी जिससे एनआरसी और डिटेक्शन सेंटर की प्रक्रिया आगे बढ़े। प्रतिनधिमण्डल में सवाईसिंह के अलावा वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अख्तर, जमाते इस्लामी के सदर नाज़ीमुद्दीन, मुफ्ती ख़ालिद अयूब मिस्बाही, शब्बीर खान, सुमित्रा चौपड़ा, मुफ़्ती अखलाक उर रहमान, हाफिज मंज़ूर, राहुल टेकचंद, मोहम्मद आसिफ़, यास्मीन फारुखी, निशा सिद्धू, नईम रब्बानी, लतीफ़ आरको, मुजाहिद नकवी, लल्लू भैया, इस्लामुद्दीन कारपेट, डॉक्टर शहाबुद्दीन, पप्पू क़ुरैशी, वक़ार अहमद, सहित विधायक रफ़ीक खान, अमीन कागजी भी थे।


टिप्पणियाँ