लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन प्रदेश के सभी मंडलों में कल 26 फरवरी को किया जा रहा है। लखनऊ मण्डल में यह मेला विकासखण्ड काकोरी के ग्राम भटऊ जमालपुर में कल आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 तेज सिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इस पशु आरोग्य मेले का आयोजन प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेला/शिविर में पशुपालकों को आवश्यक सुविधाएं विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जायेंगी। इन सुविधाओं में प्रमुख रूप से रोगी पशुओं का अति विशिष्ट उपचार, जांच, औषधि वितरण, रोगग्रस्त पशुओं की अल्ट्रासाउण्ड मशीन द्वारा जांच, कृत्रिम गर्भाधान एवं बांझपन समस्या का निवारण, लघु शल्य चिकित्सा, निःशुल्क टीकाकरण, पशुधन बीमा की सुविधा, तथा उन्नत तकनीक की वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दिया जाना शामिल है।
सभी पशुपालक पशु आरोग्य मेले में अपने पशुओं को लाकर विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ