मदरसा पैरा टीचर्स के संघर्ष व गहलोत सरकार को वादा याद दिलाने का असर सरकार पर आज साफ नजर आया।



जयपुर।
              राजस्थान सरकार द्वारा बीस फरवरी को विधानसभा मे रखे गये राज्य बजट मे मुस्लिम समुदाय के उत्थान के मुद्दों का प्रवधान नही करने के अलावा मदरसा पेरा टीचर्स के मानदेय मे बढोतरी व उनके स्थाईकरण नही करने के प्रवधान के बाद मुस्लिम समुदाय मे खासी नाराजगी व दो दिन से पेरा टीचर्स व उर्दू शिक्षक संगठन द्वारा कड़ा विरोध करने के बावजूद कांग्रेस के केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के साथ विधायक जाहीदा व पूर्व मंत्री व विधायक आमीन खा को छोड़कर अन्य सभी मुस्लिम विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर मदरसा पैरा टीचर्स व मुस्लिम हित की अन्य मांगो को बजट के जवाब मे शामिल करने को मिले।
               राजस्थान कांग्रेस के सभी नो मुस्लिम विधायको ने बजट से पूर्व तेराह फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक सामुहिक पत्र लिखकर उनके ही द्वारा 2013-14 के बजट मे की गई घोषणाओं मे से तीन मामूली सी बातो का उल्लेख करके उनको फिर से बजट मे शामिल कर उनके प्रवधान रखने की अपील की थी। लेकर मुख्यमंत्री द्वारा बीस फरवरी को रखे गये राज्य बजट मे उन तीनो के साथ साथ मुस्लिम उत्थान का किसी भी रुप मे प्रवधान नही रखने से समुदाय व पेरा टीचर्स मे काफी आक्रोश व्यापत होने के कारण पीछले दो दिन से मदरसा पेरा टीचर्स व उर्दू शिक्षक संघ द्वारा शिक्षा संकूल व प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर पर भारी व कड़ा विरोध करने पर आज मुस्लिम विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी चिंता से अवगत करवाया है।
          राजस्थान मे कांग्रेस सरकार बनाने मे समुदाय का अहम रोल अदा करने वाले एवं फिर अपनी मांगो को लेकर मदरसा पेरा टीचर्स व उर्दू शिक्षक संगठनों ने तब जोरदार आंदोलन चलाकर गहलोत सरकार को घूटने टेकने पर मजबूर किया ए जाने के उपरांत नवनिर्वाचित विधायक रफीक की मध्यस्थता से तत्तकालीन समय मे वार्ता करके उस आंदोलन को खत्म करवाने पर अच्छी उम्मीद पाले उक्त संगठनो को बजट मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुस्लिम उत्थान पर फोकस नही करने के बाद मजबूरन फिर से आंदोलन चलाने पर मजबूर होने पर सरकार मामूली सोचने पर मजबूर हुई है।
             राजस्थान मदरसा पेरा टीचर्स संघ के अध्यक्ष सैयद मसूद अख्तर व राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष आमीन कायमखानी ने कहा कि उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। वो सरकार को झूकाकर अपना जायज हक हर हाल मे लेकर रहेगे। उन्होंने कहा की वो जब तक संघर्ष जारी रखेंगे तब तक उन्हें मुख्यमंत्री उन्हें उनका हक नही दे देते है।
              कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान के एक मात्र मुस्लिम मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर मुस्लिम उत्थान के लिये बजट चर्चा के जवाब मे मुख्यमंत्री द्वारा उनकी घोषणा करने की गुजारिश लेकर मुख्यमंत्री से मिलने को मदरसा पेरा टीचर्स व उर्दू शिक्षक संघ द्वारा जयपुर मे शिक्षा संकूल पर प्रदर्शन करने के अलावा आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी का घेराव करने का दवाब ही माना जा रहा है।


टिप्पणियाँ