लोगों ने पुलिस जीप को आग के हवाले किया
कटिहार, :: बिहार के कटिहार जिले में चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत की अफवाह के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को आबादपुर थाने में तोड़फोड़ और पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति की मौत की खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि व्यक्ति को तबियत खराब होने की शिकायत पर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
बारसोई अनुमंडल के आबादपुर थाना अंतर्गत लगुवा गांव निवासी मोहम्मद मोहसिन को पुलिस ने चोरी के मामले में हिरासत में लिया था।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि थाने में आगजनी किए जाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान कर उनके लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
टिप्पणियाँ