भाकपा (माओवादी) का कट्टर सदस्य गिरफ्तार
मुंगेर, :: बिहार में मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना अंतर्गत दरियापुर इलाके से पुलिस ने शनिवार की देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के एक कट्टर सदस्य को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक लीपी सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार नक्सली का नाम आशुतोष कुमार है जो कि मुंगेर जिले में सशस्त्र अधिनियम और यूएपीए के तहत कई आपराधिक मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली लखीसराय, मुंगेर और जमुई जिलों में भी सक्रिय रहा है।
लीपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ