'क्वीन ऑफ कैबरे' आरती दास का निधन
कोलकाता, :: ‘मिस शेफाली’ के नाम से मशहूर जानी मानी नृत्यांगना एवं अदाकारा आरती दास का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया। वह 76 वर्ष की थी।
उनका निधन पश्चिम बंगाल में 24 परागना जिला के सोदेपुर स्थित उनके घर पर हुआ।
'क्वीन ऑफ कैबरे' 60-70 के दशक में अपने नृत्य के लिए खासी मशहूर थी।
उनकी भतीजी एल्वीन शेफाली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उनका गुरुवार सुबह छह बजे निधन हो गया। उनके सीने में दर्द था और बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ।’’
सूत्रों ने बताया कि आरती को पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी समस्याएं थी।
मशहूर निर्दशक सत्यजीत रे के साथ उन्होंने उनकी ‘प्रतिद्वंदी’ और ‘सीमाबद्ध’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
टिप्पणियाँ