कोरोना वायरसः चीन के वुहान से लौटे सभी 645 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई

नयी दिल्ली, :: चीन के वुहान से लाए जाने के बाद सेना और आईटीबीपी द्वारा बनाए गए पृथक केंद्रों में रखे गए सभी 645 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।


मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छह फरवरी तक 1,265 उड़ानों के 1,38,750 यात्रियों की कोरोना वायरस जांच की गई, लेकिन कोई नया मामला सामने नहीं आया है।


भारत में अभी तक सिर्फ केरल में ही कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। हाल ही में भारत लौटे वुहान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत इन तीन मेडिकल छात्रों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईएमसीआर) ने 510 लोगों के नमूनों की जांच की है, जिनमें उन तीन छात्रों को छोड़कर सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


बयान के अनुसार चीन के वुहान से लौटे और सेना तथा आईटीबीपी द्वारा बनाए गए पृथक केंद्रों में रखे गए सभी 645 लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


टिप्पणियाँ