कोलकाता के निकट गोदाम में लगी आग

बारुईपुर :: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गुरुवार तड़के हार्डवेयर के एक गोदाम में भीषण आग लग गई।


अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता से करीब 25 किलोमीटर दूर काशीपुर पुलिस थाना इलाके के पोलेरहाट बाजार स्थित गोदाम में आग लग गई।


उन्होंने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों की मदद से छह घंटे में आग पर काबू पाया गया। गोदाम जल कर खाक हो गया।


अधिकारियों ने कहा कि यह अभी पता नहीं चल पाया है कि आग के कारण कितना नुकसान हुआ।


पुलिस ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।


टिप्पणियाँ