केरल में विदेश निर्मित 14 कारतूस बरामद

कोल्लम, ::  केरल के कोल्लम जिले में विदेश निर्मित 14 कारतूस बरामद हुए हैं और इस मामले की जांच केरल पुलिस के आतंक रोधी दस्ते को सौंप दी गई है।


केरल के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के अनुसार दो लोगों को शनिवार को कुलाथपुझा में 14 कारतूस मिले। यह स्थान तमिलनाडु की सीमा से लगा है।


उन्होंने शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच से खुलासा हुआ है कि ये कारतूस विदेश निर्मित हैं। आतंक निरोधी दस्ता इसकी जांच करेगा।’’


वहीं, इसी तरह की एक और घटना में केरल-कर्नाटक सीमा पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक वाहन जांच के दौरान एक व्यक्ति से देसी बंदूक में इस्तेमाल होने वाले 60 कारतूस बरामद किए।


पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कारतूस रखने को लेकर जरूरी दस्तावेज नहीं थे। उसे हिरासत में ले लिया गया है।


टिप्पणियाँ