केरल के पूर्व मंत्री के आवास पर छापा
तिरुवनंतपुरम, :: सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय के अधिकारियों ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस के विधायक वी.एस. शिवकुमार के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति के मामले में बृहस्पतिवार को उनके आवास पर छापा मारा।
अधिकारियों ने बताया कि इससे एक दिन पहले विशेष सतर्कता सेल ने कांग्रेस नेता को एक मामले में मुख्य आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। इस कथित मामले में उनके निजी स्टाफ के भी कुछ कर्मी शामिल हैं।
यह मामला जब दर्ज किया गया था, उस समय शिवकुमार राज्य की पूर्ववर्ती ओमन चांडी नीत यूडीएफ सरकार में मंत्री थे।
भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली संस्था ने दावा किया कि शिवकुमार ने अपने कर्मचारियों के नाम पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति एकत्र की जिसके बाद उन्हें मुख्य आरोपी बनाया गया।
टिप्पणियाँ