केन्द्रीय बजट से मायूस लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना


लखनऊ : शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान ने आज संसद में केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट को प्रदेश और देश की जनता के लिए छलावा करार दिया है। आजाद भारत के सबसे लम्बे बजट भाषण में न तो हमारे अन्नदाता किसानों के बारे में कोई लाभकारी घोषणा की गयी है, न ही देश की सबसे बड़ी आबादी प्रतिभावाना युवाओं के रोजगार सृजन के बारे में कोई योजना प्रस्तुत की गयी है। महिला सुरक्षा, समाज के वंचित शोषित वर्ग के उन्नयन के बारे में भी कोई स्पष्ट खाका नहीं है। इसी के साथ भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यमों जिनमें देश के लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार प्राप्त हैं उन्हें निजी हाथों में सौंपने की योजना बनाकर हमारे प्रदेश और समाज के लोगों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने धोखा किया है। बजट में स्मार्ट सिटी की घोषणा भी शहरी जनता के साथ विश्वासघात है। राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया था लेकिन आज राजधानी की स्थिति चहुंओर सिर्फ बदहाल दिख रही है। इसलिए लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी ने इस बजट को नकारते हुए जीपीओ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरना देकर केन्द्र सरकार के इस जनविरोधी बजट का विरोध किया है।
धरने में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल एवं श्री सतीश अजमानी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्री अरशी रजा, श्रीमती ममता चैधरी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, डा0 शहजाद आलम, श्री संजय सिंह, श्री मुनीश चैधरी, श्री आर0बी0 सिंह, श्री इस्लाम अली, श्रीमती राधा पाण्डेय, श्री वतन सिन्हा, श्री आलोक सिंह रैकवार, श्री बी0डी0 सिंह, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री जगदीश बाल्मीकि, श्री सुनील प्रजापति, श्री मेंहदी हसन, मो0 शकील, श्री मनोज तिवारी, श्री मयंक बाल्मीकि, श्री माता प्रसाद, श्री अंकित सक्सेना, श्री उपेन्द्र द्विवेदी, श्री शिवम त्रिपाठी, श्री रेहान अहमद, श्री अजय श्रीवास्तव अज्जू, श्री सुरेश पाल, श्री सत्येन्द्र वर्मा, श्री महावीर विष्ट, श्री दयानन्द तिवारी, श्री आर0बी0 हल्दिया, श्री सुभाष शर्मा, श्री गप्पू श्रीवास्तव, श्री अंशुल यादव, श्री फ्य्याज अली, श्री विजय कनौजिया, श्री शेखर कुमार, श्री आनन्द गुप्ता, श्री अमित सिन्हा, श्री एस.एफ.ए. चर्चिल, श्री राजन यादव, श्री राकेश पाण्डेय, श्री इरफान उल्ला, श्री हनुमान गौतम, श्री रथिन चक्रवर्ती, श्री अनीस अहमद आदि भारी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शामिल होकर बजट का विरोध किया है।  


टिप्पणियाँ