केन्द्रीय बजट चों-चों का मुरब्बा है  :- अजय कुमार लल्लू


लखनऊ : केन्द्रीय बजट पर  प्रतिक्रिया देते हुए , UP कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह बजट नौजवान-किसान विरोधी है, वित्त मंत्री ने इतना लंबा चौड़ा भाषण दिया लेकिन देश के लोगों को कुछ नही मिला,सरकार ने पिछले बजट में 100 स्मार्ट सिटी की घोषणा की उसमें एक भी जमीन पर नही बन पाई और पुनः अब 5 स्मार्ट सिटी का जुमला दिया गया है, पहले रेलवे बेचा और अब एयरपोर्ट, बैंक और सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की घोषणा , जनता की गाढ़ी कमाई से बने LIC ,IDBI को बेचने की घोषणा भारत के इतिहास में काला अध्याय है, बजट के बाद सेंसेन्स 750 से ज्यादा पॉइंट गिरना देश की बिगड़ी अर्थब्यवस्था को दिखाता है, इतने लंबे भाषण में नौजवानों और रोजगार पर एक शब्द नही बोला जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं।यह बजट नही धोखा है


टिप्पणियाँ