किश्तवाड़/ जम्मू, :: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक कार के सड़क से फिसल कर खाई में गिर जाने से दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो सिपाही फयाज अहमद और मोहम्मद याकूब दूरदराज के एक गांव से किश्तवाड़ जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर अपराह्न 2:30 बजे हुई। भंडारकोट पहुंचने के बाद चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी खाई में गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
टिप्पणियाँ