झाड़ियों में मिला नवजात ,हालत गंभीर
नोएडा,:: नोएडा सेक्टर 4 के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिलने का मामला सामने आया है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार देर रात किसी ने सेक्टर- 4 की झुग्गी बस्ती के पास एक थैले में नवजात शिशु को झाड़ियो में फेंक दिया था। वहां रहने वाले लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्चे के माता-पिता कौन हैं और बच्चे को क्यों फेंका गया।
टिप्पणियाँ