जयपुर में दो और जनता क्लीनिक खुले

जयपुर, :: राजधानी जयपुर में दो और जनता क्लीनिकों की शुरुआत शनिवार को हुई। इन क्लीनिक में 300 तरह की दवाएं निशुल्क मिलेंगी वहीं 7-8 तरह की जांच भी बिना शुल्क के कराई जा सकेगी। राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इनका उद्घाटन किया।


इनमें से पहला जनता क्लीनिक वन विहार ईदगाह कॉलोनी में और दूसरा आजाद नगर कच्ची बस्ती में शुरू किया गया।


उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार का एक साल पूरा होने पर वाल्मीकि नगर में राजस्थान के पहले जनता क्लीनिक की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश भर में 100 जनता क्लीनिक का लक्ष्य रखा गया है।


चिकित्सा मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गरीब और जरूरतमंदों के घर के करीब और बिना किसी परेशानी के चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक खोले जा रहे हैं। जयपुर में 12 और जोधपुर में 3 क्लीनिक बनकर तैयार हैं। जल्द ही इन्हें जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि सभी जनता क्लीनिकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समान चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां लगभग 300 तरह की दवाएं निशुल्क मिलेंगी वहीं 7-8 तरह की जांच भी करवाई जा सकेगी।


डॉ. शर्मा ने कहा कि इन क्लीनिकों की खास बात यह है कि ये पूरी तरह पेपरलेस हैं। मरीजों को कोई पर्ची नहीं दी जाती। सभी मरीजों का डेटा रखा जाता है। अगली बार आने पर उन्हें केवल अपना रेफरेंस नंबर ही बताना होता है। उन्होंने कहा कि डेटा के आधार पर ही मरीजों का हेल्थ कार्ड भी बनाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों को खोलने का मकसद प्रदेश की जनता को निरोगी और स्वस्थ रखना है।


इस अवसर पर आदर्श नगर के विधायक रफीक खान व अधिकारी भी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ