जाली नोट मामले मे विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित नो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया।


सीकर।


        फतेहपुर शेखावाटी की पुलिस ने जाली नोट गिरोह का भंडाफोड़ कर 9 मुलजिम को गिरफ्तार कर उनसे ₹25,400 के जाली नोट बरामद कर नोट छापने के उपयोग में लिए गए उपकरण जप्त किए हैं.यह सभी नोट ₹200 के हैं.


       अपर पुलिस अधीक्षक डॉ देवेंद्र देवेंद्र शर्मा ने यहां पत्रकारें को बताया कि फतेहपुर में  बुधगिरी मंडी के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 7 व्यक्तियों की जांच की. इस दौरान इन लोगों के पास एक ही नम्बर  OLF933094 के दो-दो सौ के जाली नोट मिले,जो देखने में असली जैसे नजर आ रहे है.संतोषजनक जबाव नहीं देने पर सातों शख्सों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शुदा मुल्जिम अंकित की सूचना पर जाली नोट छापने वाले दो अन्य लोगों को सीकर के लक्ष्मी ट्रेवल्स शॉप से गिरफ़्तार किया गया.जहां पर यह नकली नोट छापते थे.


     अप्पर पुलिस अधीक्षक डॉ शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सुधा सभी लड़के पढ़ाई लिखाई में अव्वल रहने वाले हैं इनमें एक रामअवतार जाट विज्ञान कॉलेज सीकर के छात्र संघ का अध्यक्ष भी रहा है तथा कराटे में राजस्थान की तरफ से गोल्ड मेडल जीतकर लाया था. अभी एम सी सी का छात्र है गिरफ्तार अंकित ने बताया कि उन्होंने नकली नोट छापने का तरीका गूगल पर सर्च कर कर सीखा इन नकली नोटों को उसको व रोजमर्रा के काम में लेते थे अधिक राशि के जाली नोट छाप कर सीकर और उसके आसपास के क्षेत्र में खपा देते थे. इॊ मामले में पुलिस ने विजेंद्र जाट अभिषेक जाट रामअवतार जाट अजय जाट अंकित चार्ट राकेश जाट रफीक इलाही मुसलमान सुरेंद्र जाट और शुभकरण जाट को गिरफ्तार किया है और नकली नोट छापने में आने वाला आने प्रिन्टर,सीपीयू एलईङी,कीबोर्ड 25हजार 400रुके जाली नोट बरामद किये गये.


टिप्पणियाँ