इटावा : तांत्रिक की पीट-पीटकर हत्या

इटावा (उत्तर प्रदेश), :: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में झाड़फूंक के दौरान हुई कहासुनी में एक तांत्रिक की पीट—पीटकर हत्या कर दी गयी।


अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने बताया, ‘‘जिले के बकेवर क्षेत्र स्थित कुडरिया गांव में 20/21 फरवरी की दरम्यानी रात सुघर सिंह नामक व्यक्ति के घर में उसके बेटे पर तंत्र—मंत्र क्रिया के दौरान सिंह के परिजन ने तांत्रिक हरगोविंद (40) से कथित रूप से मारपीट की, जिसमें तांत्रिक की मौत हो गयी।’’


उन्होंने बताया कि घटना से पहले मौका-ए-वारदात पर भैंस के एक बच्चे और मुर्गे की बलि दी गयी थी।


सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद से सुघर सिंह और उसके परिवार के सभी लोग फरार हैं।


ग्रामीणों के मुताबिक सुघर सिंह के यहां अक्सर झाड़फूंक की क्रिया होती रहती थी।


टिप्पणियाँ