इस साल 26 जून को रिलीज होगी ‘बंटी और बबली 2

मुंबई, ::  “बंटी और बबली 2” 26 जून को पूरे देश भर के सिनेमाघरों में आएगी।


रानी 2005 में आयी इसकी मूल फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आयी थी। इस फिल्म के “रीबूटेड सीक्वल” में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान 11 सालों बाद एक साथ काम करने जा रहे हैं।


सैफ इस फिल्म में अभिषेक की जगह बंटी के किरदार में होंगे। इस फिल्म में “गली बॉय” स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और “द फॉरगॉटेन आर्मी” की अदाकारा शरवरी भी नजर आएंगे।


इसका निर्देशन वरुण शर्मा करेंगे। शर्मा इससे पहले यश राज की ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं।


निर्माताओं के अनुसार इस सीक्वल में बंटी और बबली की चोर जोड़ी 10 साल के बाद दो अवतारों में दिखेंगी । पहली जोड़ी में सिद्धार्थ और शरवरी और दूसरी रानी और सैफ होंगे।


सैफ रानी के साथ 2008 में फिल्म “थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक” में नजर आए थे। उसके पहले उन दोनों ने फिल्म “हम तुम” और “ता रा रम पम” में साथ काम किया था।


टिप्पणियाँ