हार्दिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

मोरबी,::  गुजरात के मोरबी जिले की एक अदालत ने 2017 के एक मामले में सुनवाई में शामिल नहीं होने के लिए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पटेल पर बिना पुलिस की अनुमति लिए रैली निकालने का आरोप है।


तनकारा कस्बे की अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट एस एन पुन्जानी ने कांग्रेस विधायक ललित वसोया,अमित थुम्मार और मनोज कलारिया के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया।


प्राथमिकी में 34 आरोपियों के नाम दर्ज हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है,वहीं कांग्रेस विधायक ललित कगथारा सहित 29 अन्य आरोपी शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश हुए।


हार्दिक, वसोया तथा दो अन्य के खिलाफ पहले भी जमानती वारंट जारी हुआ था लेकिन उसके बावजूद वे अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए इसके बाद मजिस्ट्रेट ने इनके खिलाफ वारंट जारी किया और मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च तय की।


वसोया राजकोट जिले के धोराजी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं वहीं कगथारा तनकारा विधानसभा सीट से विधायक हैं।


दिसंबर 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने से पूर्व ये दोनों हार्दिक पटेल नीत पाटीदार अमानत आंदोलन समिति से जुड़े थे। पार्टी ने पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग पर 2015 से 0217 के बीच आंदोलन किए थे।


पुलिस ने हार्दिक तथा अन्य के खिलाफ तनकारा में अप्रैल 2017 में पुलिस की अनुमति लिए बिना जनसभा करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।


टिप्पणियाँ