गोवा में आतंकवादी खतरे की आशंका नहीं : सावंत

पणजी, :: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि राज्य किसी भी आतंकी खतरे का सामना नहीं कर रहा है और इस संबंध में जिला कलेक्टरों की ओर से जारी की गई सीआरपीसी की धारा 144 के नोटिस की वह समीक्षा करेंगे।


उत्तर और दक्षिणी गोवा जिलों के कलेक्टरों ने इस सप्ताह की शुरुआत में आपराधिक संहिता की धारा 144 के तहत अधिसूचना जारी की थी कि राज्य को खतरा है और असामाजिक गतिविधियां होने की आशंका है।


सीआरपीसी की धारा 144 जिला प्रशासन और पुलिस को यह शक्ति देता है कि वह संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए कदम उठा सकते हैं।


यह परिपत्र ऐसे समय में आया है जब गोवा दुनिया के सबसे मशहूर कार्निवल और शिगमो त्योहार (बसंत उत्सव) की तैयारी कर रहा है और इसमें हजारों पर्यटकों के आने की संभावना है।


गृह विभाग भी संभालने वाले मुख्यमंत्री सावंत ने कहा, ‘‘ यह एक नियमित परिपत्र था जिसे मीडिया ने काफी कवरेज दिया। मैंने दोनों जिला कलेक्टरों से इस संबंध में चर्चा की है और इस परिपत्र की समीक्षा करूंगा।’’


उन्होंने कहा कि राज्य किसी भी आतंकी खतरे का सामना नहीं कर रहा है और यह परिपत्र सिर्फ प्रशासनिक काम-काज वाला था। राज्य बेहद सुरक्षित है।


टिप्पणियाँ