घरेलू गैस सिलिंडर में लगी आग, पांच झुलसे
बांदा (उप्र), :: जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव में बुधवार को खाना पकाते समय घरेलू गैस सिलिंडर में अचानक लगी आग से पांच लोग झुलस गए।
एक बच्ची का जन्म दिन मनाने की तैयारी के दौरान यह हादसा हुआ। झुलसे तीन लोगों की हालत चिंताजनक बताई जाती है।
जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को महुआ गांव के सुशील गुप्ता (42), उसकी पत्नी सुधा (38), पिंटू (20), अंकित (21) और एक उनकी रिश्तेदार महिला (60) को झुलसी हालत में इलाज के लिए यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कुमार ने बताया कि पिंटू, अंकित और रिश्तेदार महिला 60 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं, जिन्हें देर शाम इलाज के लिए कानपुर के अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी भगवानदीन ने बताया कि सुशील गुप्ता के घर में एक बच्ची का जन्म दिन मनाने की तैयारी के दौरान खाना पकाते समय चूल्हे से गैस का पाइप अलग हो गया, जिससे सिलिंडर में आग लग गयी और पांच लोग झुलस गए।
टिप्पणियाँ