गौतम ने डीसीपीसीआर के सदस्यों से मुलाकात की

नयी दिल्ली, ::  दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के सदस्यों से मुलाकात की।


मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे समाज में महिलाएं और बच्चे सबसे कमजोर वर्ग हैं। बाल सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। ये मासूम बाल श्रम और नशीली दवाओं के सबसे अधिक शिकार हो सकते हैं।’’


डीसीपीसीआर के सदस्य अनुराग कुंडू ने मंत्री को बताया कि पैनल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम किया है।


गौतम के साथ बातचीत करते हुए कुंडू ने आगामी वर्षों में दिल्ली में बाल श्रम की समस्या से निपटने के लिए समाधान सुझाए।


टिप्पणियाँ