गहलोत, पायलट ने शहीद सैनिक को दी श्रद्धांजलि

जयपुर, :: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट गोलाबारी में शहीद हुए नायक राजीव सिंह शेखावत की शहादत को रविवार को सलाम किया। शेखावत (36) जयपुर जिले के रहने वाले थे।


गहलोत ने ट्वीट किया, “मैं राजस्थान के लुहाकना खुर्द गांव के बहादुर नायक राजीव सिंह शेखावत को सलाम करता हूं जिन्होंने एलओसी पर सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस कठिन समय में हम उनके साथ हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें ताकत दे।’’


उपमुख्यमंत्री पायलट ने एक ट्वीट में शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि दी और इस दुख को सहन करने की उनके परिवार के सदस्यों को हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना की।


एक बयान में सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरा देश शेखावत के बलिदान को याद रखेगा और राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।


पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी और मोर्टार से गोलाबारी की थी, जिसमें एक भारतीय सैनिक शेखावत शहीद हो गये थे और तीन अन्य घायल हो गए थे।


टिप्पणियाँ