गाजियाबाद के कारखाने में आग लगने से दो की मौत
गाजियाबाद(उप्र) :: गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में मारे गए दो श्रमिकों के परिजनों ने फैक्ट्री के मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को यहां सबापुर चौकी पर शवों के साथ धरना दिया।
आक्रोशित परिवार मृतक सुंदर पाल (35) और आकाश कुमार (19) के शवों को सड़क किनारे मिनी ट्रक में रखकर फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दे रहे थे।
गुरुवार रात वाहन फिल्टर निर्माण इकाई में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, जिससे बॉयलर में विस्फोट हुआ और दो श्रमिकों की मृत्यु हो गई।
एसपी ने बताया कि सुन्दर पाल का शव देर रात मलबे से बरामद किया गया वहीं आकाश कुमार का जला हुआ शरीर सुबह बरामद किया गया।
सुंदरपाल के रिश्तेदार रामवीर ने पीटीआई भाषा से कहा कि पुलिस ने अभी तक फैक्ट्री के मालिक लव आहूजा को गिरफ्तार नहीं किया है।
उन्होंने कहा, “हमारा धरना तब तक जारी रहेगा जब तक प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50 मीटर आवासीय जमीन और 20 लाख रुपये नहीं दिए जाएंगे।”
फैक्ट्री मालिक और यूनिट सुपरवाइजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
टिप्पणियाँ