दिल्ली में रविवार की सुबह रही खुशगवार

नयी दिल्ली, :: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह खुशगवार रही। न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे तक 91 फीसदी दर्ज किया गया।


मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को सुबह कोहरे की संभावना के साथ दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।


रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।


वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर 220 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।


ग्रेटर नोएडा (202), गाजियाबाद (235) और नोएडा (211) में भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही।


गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता क्रमश: 116 और 150 दर्ज की गई।


0-50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।


टिप्पणियाँ