दिल्ली हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मुंबई,  ::  दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा का विरोध करने के लिए मरीन ड्राइव पर सोमवार रात एकत्रित हुए लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। एक अधिकारी ने बताया कि लोगों का यह समूह पुलिस की इजाजत के बगैर वहां जमा हुआ था।


यहां एकत्रित हुए लोगों ने कहा कि वे किसी भी तरह की हिंसा के विरोध में हैं और दिल्ली में सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़पों की निंदा करते है।


पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संग्राम सिंह निशादर ने कहा, ‘‘गैरकानूनी रूप से एकत्र होने वाले 20 से 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’


एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके के कुछ वीडियो के आधार पर 10 प्रदर्शनकारियों की पहचान की गई है जिन्हें मरीन ड्राइस पुलिस थाने में तलब किया जाएगा।


पुलिस उपायुक्त (अभियान) प्रणय अशोक से पूछा गया कि दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर क्या मुंबई में हाई अलर्ट घोषित किया गया है तो उन्होंने कहा कि ‘‘ऐसा नहीं कहा जा सकता लेकिन हम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।


टिप्पणियाँ