दमोह शाहीन बाग़ को हुआ एक माह - CAA , NRC का महिलाएं खुलकर कर रहीं विरोध।


दमोहः केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा नागरिकता कानून सी ए ए और एन आर सी का देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसमें महिलाएं और पुरुष वर्ग सड़कों पर आकर विरोध कर रहे है। दमोह में भी लगातार एक माह से महिलाएं नागरिकता क़ानून के खुलाफ़ बीच मैदान में तम्बू  लगाकर बैठी है और इनके विरोध करने का अंदाज सबसे जुदा है। वीडियो जमकर वायरल हो रहे है।दिल्ली के शाहीन बाग़ से दमोह के शाहीन बाग़ तक सिर्फ और सिर्फ इंक्लाबो इंक़लाब के नारे गूंज रहे है ।



मध्यप्रदेश के दमोह का मुर्शिद बाबा का मैदान अब शाहीन बाग़ में तब्दील हो गया है यहाँ भी बीते एक माह से लगातार नागरिकता क़ानून सी ए ए और एन आर सी का विरोध जारी है यहां पर दिन में महिलाएं विरोध करने बैठती है तो शाम होते ही पुरुष वर्ग मोर्चा संभाल लेता है । महिलाएं ना सिर्फ विरोध जताती है बल्कि मंच से बाकायदा संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर तंज भी  कसती हैं सैकड़ों की संख्या में यहां वो महिलाएँ विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनी है जिन्होंने इस तरह के प्रदर्शनों में कभी हिस्सा  नहीं लिया । इनकी माने तो ये अपने हक़ के लिए यहां बैठी है और तब तक बैठी रहेगी जबतक सरकार क़ानून वापस नही लेती ।



साथ ही इनके द्वारा लगाए जा रहे नारे भी जमकर वायरल हो रहे है आप भी सुनिये इस लड़की के दिल को छू लेने वाले नारे इनके द्वारा लगाए जा रहे नारों के वीडियो जमकर वायरल हो रहे है । दमोह का मुर्शिद बाबा मैदान अब शाहीन बाग़ में तब्दील हो गया आंदोलन में ऐसे नारे लगाये जा रहे है की आप भी सुनेंगे तो जोश पैदा हो जायेगा।


टिप्पणियाँ