चुनाव आयोग के बजट मे मामूली बढ़ोतरी

नयी दिल्ली, :: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तवर्ष 2020-21 के लिए पेश आम बजट के मुताबिक चुनाव आयोग के बजट में 14 करोड़ रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गयी है।


आयोग को चालू वित्तवर्ष के लिए आवंटित 255.46 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तवर्ष 2020-21 के लिए 269 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।


आयोग का बजट आवंटन कानून मंत्रालय के बजट आवंटन का हिस्सा होता है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल के बजट में 17वीं लोकसभा का चुनाव कराने के लिए 666 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित किए गए थे।


मंत्रालय के माध्यम से जारी इस राशि से आयोग ने पिछले साल लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराया था। ज्ञात हो कि स्वतंत्र संवैधानिक निकाय के रूप में चुनाव आयोग का प्रशासनिक नियंत्रण क़ानून मंत्रालय के अंतर्गत होता है। 


टिप्पणियाँ