छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर हादसे में चार की मौत
जगदलपुर, :: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गुरुवार को एक ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण उस पर सवार कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर तीर्थम चौक पर उस वक्त हुआ जब पीड़ित कोडेनार गांव से वापस लौट रहे थे ।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार ट्रैक्टर पलटने की घटना में चालक समेत चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये ।
टिप्पणियाँ