छात्रों को उनका हक मिलना चाहिए: मुख्यमंत्री

रांची, :: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा के उपायुक्त को छात्रवृत्ति देने में आ रही विसंगतियों को दूर करने का निर्देश दिया है और कहा कि छात्रों को उनका हक मिलना चाहिए।


सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने गोड्डा के उपायुक्त को यह निर्देश देने के साथ ही कहा कि छात्रों को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्हें उनका हक मिलना चाहिए तथा उन्हें समय से उनकी छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाए।


गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट पंचायत स्थित नोडिया निवासी आईटीआई के छात्र कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बताया था कि उसे विगत दो वर्ष से छात्रवृत्ति नहीं मिली है।


उसने बताया था कि आधार कार्ड लिंक होने के बावजूद ई-कल्याण गोड्डा से छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं हो रही है।


छात्र से यह जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गोड्डा को उक्त निर्देश देने के साथ ही छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।


टिप्पणियाँ