चीन ने अमेरिका के 75 अरब डालर के आयात पर शुल्क कटौती की घोषणा की

बीजिंग, :: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार यु्द्ध को शांत करने के लिये प्राथमिक समझौता होने के एक महीने बाद चीन ने अमेरिका से आयात किए जाने वाले 75 अरब डालर के माल पर पर लगाए गए दंडात्मक शुल्क की दर को 14 फरवरी से आधा करने की घोषणा की है।


चीन की राज्य शुल्क आयोग परिषद के अनुसार यह कटौती 5 प्रतिशत और 10 प्रतिशत शुल्क के दायरे में रखे गए सामानों पर लागू होगी। यह शुल्क अमेरिका से आयात होने वाले करीब 1,700 सामानों पर सितंबर में लगाया गया था।


अमेरिका से आयात होने वाले जिन उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया था उनमें समुद्री खाद्य उत्पाद, मुर्गी पालन से जुड़े उत्पादों और सोयाबीन पर लगाया गया था। यह शुल्क वैज्ञानिक और चिकित्सा उपायों के लिये टंगस्टन लैंपों और कुछ खास तरह के विमानों पर भी लगाया गया था।


आयोग ने एक वक्तव्य में कहा, इस पहल का उद्देश्य, ‘‘चीन- अमेरिका आर्थिक और व्यापार संबंधों में स्वस्थ और स्थायी विकास को बढ़ावा देना है।’’ इसमें कहा गया है कि शुल्क दरों में यह कटौती 14 फरवरी को उसी दिन से लागू होगी जब अमेरिका 120 अरब डालर मूल्य के चीन के उत्पादों पर शुल्क दरों में कटौती।


आयोग ने कहा है, ‘‘उसे उम्मीद है कि दोनों पक्ष उनके बीच हुये समझौते का पालन करेंगे, संबंधित शर्तों के क्रियान्वयन का पालन करेंगे और बाजार में विश्वास बढ़ाने का काम करेंगे।


बहरहाल, एक दूसरे पक्ष द्वारा लगाये गये अन्य जवाबी शुल्क बने रहेंगे।


टिप्पणियाँ