जयपुर।
सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उमरदीन खान IAS को झूंझुनू जिला कलेक्टर पद पदस्थापित करने के आदेश आज राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये गये। उमरदीन खान के अलावा झूंझुनू जिले के नुआ गावं के जाकीर हुसैन वर्तमान मे हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर पद पर पदस्थापितहै।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीधे तौर पर चयनित होकर राजस्थान केडर मे पदस्थापित मुस्लिम अधिकारियों मे सर्व प्रथम सलाउद्दीन अहमद खान का नाम आता है। उनके बाद जम्मूकश्मीर के कमरुल जमा चोधरी व अतर आमीर पदस्थापित हुये है। इनके अलावा पीछले साल केरल के जुनैद को भी राजस्थान केडर आलाट हुवा है। इनमे सलाउद्दीन अहमद साहब मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड हो गये है एवं रियासतो से राजस्थान मे मर्ज होने के बाद आये चार कलेक्टर पद के अधिकारियों मे से अलाउद्दीन खिलजी झूंझुनू के उमरदीन खान के पहले मुस्लिम कलेक्टर रहे है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा से व अन्य सेवाओं से तरक्की पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनने वाले जे एम खान, एम एस खान, ऐ आर खान, अशफाक हुसैन, जाकीर हुसैन व उमरदीन खान मे से जाकीर हुसैन व उमरदीन खान वर्तमान मे विभिन्न जिलो मे कलेक्टर है। वही अन्य इससे पहले विभिन्न जिलो मे कलेक्टर पद पर पदस्थापित रहे है।
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान मे कभी कभार ही दो मुस्लिम कलेक्टर पद पर पदस्थापित रहे है। इसके अतिरिक्त कभी एक मुस्लिम तो कभी एक भी मुस्लिम कलेक्टर नही रहे है। हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर जाकीर हुसैन की तरह उमरदीन खान भी राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के तौर पर विभिन्न पदो पर कर्तव्यनिष्ठा व इंसाफाना तोर पर कार्यवाही करने वाले रहे है।अब खान के अनुभव का झूंझुनू जिले की जनता को कलेक्टर के रुप मे मिलेगा।
टिप्पणियाँ