भारत ने तूफान प्रभावित मैडागास्कर को मदद भेजी
नयी दिल्ली, :: भारत ने तूफान प्रभावित मैडागास्कर को नौसेना के पोत आईएनएस एरावत के जरिये राहत सामग्री भेजी है। यह जानकारी विदेशमंत्री एस जयशंकर ने रविवार को दी।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत आपदा प्रभावित द्विपीय देश को मदद करने वाले पहले देशों में है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आईएनएस एरावत चक्रवात प्रभावित मैडागास्कर को राहत सामग्री की आपूर्ति कर रहा है। सागर नीति काम कर रही है भारत मदद करने वाले पहले देशों में है।
उल्लेखनीय है कि मैडागास्कर तूफान का सामना कर रहा है जबकि पिछले महीने से वहां भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं हो रही जिसमें जानमाल की हानि हुई है और लोग विस्थापित हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इस प्राकृतिक आपदा से 92,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
टिप्पणियाँ