भारत को हथियार बेचने पर डेमोक्रेट सांसद बर्नी सेंडर्स ने ट्रंप की आलोचना की

वाशिंगटन, :: राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रबल दावेदार बर्नी सेंडर्स ने भारत को हथियार बेचने के मुद्दे पर सोमवार को ट्रंप की आलोचना की और कहा कि इसके बजाए अमेरिका को भारत के साथ धरती बचाने की खातिर जलवायु परिवर्तन से निपटने में साझेदारी करनी चाहिए।


सेंडर्स नेवाडा और न्यू हैंपशायर की प्राइमरी जीत चुके हैं, आयोवा का परिणाम अभी नहीं आया है।


भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की थी कि अमेरिका भारत के साथ तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर करेगा। इसके बाद सेंडर्स ने यह टिप्पणी की।


अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किये जाएंगे।


सेंडर्स ने कहा, ‘‘रैथियॉन, बोइंग और लॉकहीड को सम्पन्न बनाने के लिए तीन अरब डॉलर के हथियार बेचने के बजाए अमेरिका को भारत के साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए साझेदारी करना चाहिए।’’


उन्होंने कहा, ‘‘वायु प्रदूषण को कम करने, नवीकरणीय ऊर्जा संबंधी कार्यों के लिए तथा अपनी धरती को बचाने की खातिर हम मिलकर काम कर सकते हैं।’’ 


टिप्पणियाँ