बलिया: रेलिंग के नीचे दबकर महिला की मौत
बलिया (उत्तर प्रदेश),:: रेवती थानाक्षेत्र में बंदर के धक्का देने के कारण दोमंजिला इमारत की छत की रेलिंग अचानक गिर गयी, जिसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक बच्चे सहित दो लोग घायल हो गये ।
पुलिस ने बताया, ‘‘हादसा बुधवार को हुआ । चानमुनी देवी (45) दोमंजिला इमारत की छत पर गयी थीं । इसी बीच दो बंदर आपस में झगड़ते हुए महिला के समीप कूद पडे़ । भय से चानमुनी, उसका ढाई वर्षीय पुत्र और एक अन्य महिला मौके से भागने लगे ।’’
पुलिस के अनुसार इस बीच बंदर के धक्का देने से दोमंजिला इमारत की छत की कमजोर रेलिंग अचानक गिर गयी, जिसके नीचे तीनों दब गये । तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चानमुनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
टिप्पणियाँ