बलरामपुर चिकित्सालय के 151 वे स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में पहुंचे स्वास्थ एव चिकित्सा मंत्री


लखनऊ : बलरामपुर चिकित्सालय  का  151 वा स्थापना दिवस समारोह  चिकित्सालय के सभागार में मनाया गया।  151 वे स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ  एव चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे तो प्रमुख सचिव स्वास्थ  एव चिकित्सा देवेश चतुर्वेदी ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। कार्यक्रम में बोलते हुए स्वास्थ मंत्री ने कहा की उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है जिसकी आबादी करीब 23 करोड़ है और हम 10 करोड़ लोगो को हर साल स्वास्थ सेवा प्रदान करते है। प्रदेश में आयुष मान भारत स्कीम को अच्छे से लागु किया जा रहा है और इसकी निगरानी भी की जा रही है। स्वास्थ मंत्री ने कहा की प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर करना ही उनकी प्राथमिकता है।  उनका ये उद्देश्य है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सुविधाए प्राइवेट अस्पतालों की तरह मिले।


 


कार्यक्रम में बोलते हुए  बलरामपुर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजीव लोचन ने बलरामपुर अस्पताल का इतिहास बताया साथ ही अस्पताल द्वारा दर्ज की गई उपलब्धियो को भी बताया।  डॉ  राजीव लोचन ने कहा की बलरामपुर अस्पताल  चिकित्सा के मामले में प्रदेश में अपनी अलग साख रखता है।  डॉ लोचन ने स्वास्थ  मंत्री से बलरामपुर चिकित्सालय को और बेहतर बनाने  और  मरीज़ो को और अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु सहयोग और आशीर्वाद देने का आग्रह किया।  कार्यक्रम में चिकत्सालय में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए चिकित्सको और चिकिस्तक स्टाफ को सम्मानित भी किया गया।



टिप्पणियाँ