बलात्कार पीड़िता नाबालिग की अस्पताल में मौत

जयपुर, :: सीकर में बलात्कार पीड़िता की मंगलवार देर रात यहां एक अस्पताल में मौत हो गयी। 14 वर्षीय यह नाबालिग बलात्कार और मारपीट के बाद बेहोश थी और यहां के जेके लोन अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था।


सीकर के थोई थाने की थाना प्रभारी संगीता मीणा ने कहा,‘‘किशोरी और उसका छोटा भाई 27 जनवरी को घर पर अकेले थे तभी पड़ोसी बसंत मीणा 20 वर्ष उसके घर गया। उसने किशोरी के भाई को बिस्कुट खरीदने के लिए बाहर भेजा और फिर लड़की से बलात्कार किया।’’ थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी बसंत मीणा ने पीड़िता का गला दबाने की कोशिश भी की और उसे बेहोश छोड़कर भाग गया। उसे स्थानीय अस्पताल के बाद जयपुर के जे के लोन अस्पताल में स्थानांतरित किया गया जहां कल शाम उसकी मौत हो गयी।


जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि पोस्टमॉर्टम आज बुधवार को किया जाएगा। 


टिप्पणियाँ