बजट में वेतनभोगी तबके को कर में छूट मिले, ग्रामीण भारत में निवेश किया जाए: कांग्रेस

नयी दिल्ली, :: कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश होने से पहले शनिवार को कहा कि सरकार को वेतनभोगी तबके को कर में राहत देनी चाहिए और ग्रामीण भारत में निवेश करना चाहिए।


पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दावा किया, 'बजट 2019 के बाद उपभोग बैठ गया, बेरोजगारी चरम पर है, कृषि संकट बढ़ चुका है, लोगों की आय कम हो गयी है, निवेश लुढ़क गया है, सरकारी खर्च गिर गया हैऔर जीडीपी भी गोते खा रही है।'


उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी मोदी जी ने 145,000 करोड़ रुपये रुपये की कारपोरेट कर की कटौती की। इस बार के बजट में वेतनभोगी वर्ग को कर में राहत दी जाए और ग्रामीण भारत में निवेश किया जाए।’’


गौरतलब है कि कुछ देर बाद ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। 


टिप्पणियाँ