असम में तालाब में गाड़ी गिरने से तीन की मौत

रंगिया(असम), :: असम के कामरूप जिले में शनिवार को रेलिंग से टकरा कर एक वाहन तालाब में गिर गया जिससे उसमें सवर महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।


पुलिस ने बताया कि यह हादसा नॉर्थ गुवाहाटी पुलिस थाने के अंतर्गत जोयगुरू क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास हुआ। गाड़ी रंगिया की तरफ जा रही थी।


अधिकारी ने बताया राजीव शर्मा(28), उनकी पत्नी धनस्मिता शर्मा(23) और तपन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।


उन्होंने बताया कि गाड़ी को तालाब से निकाल कर जांच पूरी हो गई है। शवों को पोस्मार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ