अलीगढ़ में पुलिस की अमन चैन कायम रखने की अपील
अलीगढ़, :: आगरा परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने बुधवार को लोगों से कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोग एकदूसरे से हाथ मिलाकर शहर में अमन चैन बनाने में सहयोग करें।
आनंद ने 'भाषा' से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद आसपास के जिलों में पुलिस हाईएलर्ट पर है और राष्ट्रीय राजमार्गों समेत अन्य स्थानों पर पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोग एकदूसरे से हाथ मिलाकर शहर में अमन चैन बनाने में सहयोग दें।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली इलाके में रविवार को हुई हिंसा के मामले में 302 लोगों को पाबंदी का नोटिस दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस नोटिस का जवाब नहीं देंगे उनके खिलाफ वारंट जारी किया जायेगा।
पुलिस महानिरीक्षक प्रतेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को गोली लगने से घायल मोहम्मद तारिक की हालत अब स्थिर है। उसका जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
डीआईजी ने साफ किया कि तारिक के मरने की अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
इस बीच विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिन्दू संगठनों की एक बैठक मंगलवार को हुई जिसमें मांग की गयी कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिये।
टिप्पणियाँ